नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : मुंबई के मीरा रोड स्थित जे पी इंफ्रा सोसायटी में बकरा ईद के लिए बकरा लाने पर विवाद हो गया, जैसे ही परिवार सोसायटी में बकरा लेकर पहुंचा तो कुछ लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते यह बहस बढ़ती गई और सोसायटी के और लोग इकट्ठा होने लगे, अब बवाल इतना बढ़ चुका था कि बजरंग दल समेत हिंदू संगठन के लोग सोसायटी में पहुंच गए। आइये जानते है पूरा मामला क्या है……
पुलिस अधिकारियों ने सोसायटी के लोगों को बताया कि नियम के मुताबिक सोसायटी में बकरे की कुर्बानी नहीं दी जा सकती और हम ऐसा करने भी नहीं देंगे। अगर ऐसा किया जाएगा तो केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे लेकिन, सोसायटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर में ला सकता है या नहीं फिर भी हम लोगों की भावना को देखते हुए बकरा यहां से ले जाने के लिए कहेंगे।
बकरा लाने वाले शख्स ने क्या कहा
हालांकि बकरा लाने वाले शख्स का कहना है कि हम लोग कभी भी सोसायटी में कुर्बानी नहीं करते हैं। हमेशा कत्लखाने में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं। लेकिन इस बार बकरा लाने के बारे में जैसे ही सोसायटी के लोगों को पता चला तो उन्होंने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले में मीरा रोड पुलिस के कहने पर मोहसिन शेख ने बकरों को सोसायटी से बाहर कर दिया है। पुलिस ने लोगों से कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने फ्लैट में बकरे नहीं ला सकता।