गुरुवार को उत्तराखंड में अचानक साइबर अटैक हुआ, जिससे पूरा आईटी सिस्टम ठप्प हो गया। इस हमले के कारण उत्तराखंड सचिवालय में कोई भी कामकाज नहीं हो सका। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर जमीन रजिस्ट्रेशन जैसी अहम सेवाएं भी पूरी तरह से बाधित रहीं।
साइबर अटैक की जानकारी मिलते ही आईटी सचिव ने तुरंत सभी सेवाओं को बंद कर दिया। राज्य डेटा सेंटर से संबंधित लगभग 90 सरकारी वेबसाइटें पूरी तरह से ठप्प हो गईं। इस साइबर हमले ने सिक्योर इंटरनेट सर्विस (UK SWAN) और अहम डेटा सेंटरों को भी निशाना बनाया, जिससे गंभीर सुरक्षा चिंताएं उत्पन्न हुईं।
साइबर अटैक के चलते मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित सभी सरकारी कार्य ठप हो गए। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की विशेषज्ञ टीम देर रात से ही इस अटैक से निपटने के प्रयास में जुटी हुई है। टीम सिस्टम को पुनः चालू करने और डेटा को सुरक्षित करने की पूरी कोशिश कर रही है।
उत्तराखंड में हुए इस साइबर अटैक से राज्य के आईटी सिस्टम को भारी नुकसान हुआ है। 90 से अधिक सरकारी वेबसाइटें और अहम सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया। विशेषज्ञ टीम इस अटैक से उबरने की कोशिश कर रही है।