You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Vandalism with dumb dogs in Rohini, accused of father-son, police registered a case

रोहिणी में बेजुबान कुत्तों के साथ बर्बरता, बाप-बेटे पर लगा आरोप , पुलिस ने किया मामला दर्ज

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में आए दिन कोई न कोई सनसनीखेज मामला सामने आता रहता है। कभी किसी महिला की लाश के टुकड़े मिलना तो कभी किसी के गली सड़ी लाश मिलना। लेकिन यहां आज हम बात करेंगे रोहिणी इलाके में बेजुबान कुत्तों के साथ हुई बर्बरता की।


रोहिणी के एक शख्स पर  लगा छः कुत्तों को मारने, प्रताड़ित करने का आरोप

रोहिणी के एक शख्स पर आरोप है कि उसने गली के छः कुत्तों को एक बोरी में बंद कर पहले तो टॉर्चर किया, फिर कार की डिग्गी में उस बोरी को ले जाकर दूर सुनसान जगह पर मरने के लिए फेंक दिया। इन आधा दर्जन कुत्तों में चार पिल्ले शामिल हैं।
शाहबाद दौलतपुर निवासी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर मौजूद थे, शाम 4:15 बजे के आसपास जब वह चौपाल के पास सड़क पर आए, तो गली के कुछ लोग इकट्ठा थे।
अभिषेक ने उनसे पूछा तो पता चला कि दलबीर सिंह और उनके लड़के ने गली के छह डॉगी को सफेद प्लास्टिक के एक बोरे में भरकर उसका मुंह बांध दिया है। दलबीर ने उन सभी डॉगी को अपनी वैन में रखकर पूठ खुर्द गांव के पास फेंक दिया है।

 
लोगों ने अंदेशा जताया कि कुत्तों को दम घोंटकर या जहर देकर मारा गया है
 
आरोप है कि इसके बाद दलबीर और उनका बेटा दोनों मृत फीमेल डॉगी को दफनाने के लिए सेक्टर-11, गंदा नाला, शाहबाद ले गए। इसके बाद पुलिस को कॉल कर दी गई। स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया है कि इन डॉग्स को दम घोंटकर या जहर देकर मारा गया है।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में लगी
 मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता अभिषेक व उनके दोस्त अनिल, पवन और रॉकी ने साथ जाकर उस जगह का मुआयना कराया जहां कुत्तों को को गाड़ा गया था। पुलिस ने गड्ढे से कुत्तों के शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश कर रही है
चश्मदीदों ने कार का पीछा कर फीमेल डॉगी को बचा लिया
 
घटना के चश्मदीदों ने जब यह सब देखा, तो कार का पीछा किया। दो फीमेल डॉगी को बचा लिया। बाकी दो मिसिंग हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। घटना से पीड़ा में आए कुछ लोगों ने इस बाबत पुलिस को कॉल की। मौके पर केएन काटजू थाने की पुलिस ने घटना का मुआयना किया। शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दम तोड़ चुके दो डॉगी को गड्ढे से खोदकर बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *