You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

वैदिक सुविचार

Share This Post

 

असम्बाधं बध्यतो मानवानां यस्याम् उद्धतः प्रवतः समं बहु।
नानावीर्या औषधिर्या बिभर्त्ति पृथिवी नः प्रथतां राध्यतां नः।।

अथर्व०१२/१/२

जिस राष्ट्र में मननशील मनुष्यों के बीच में निम्नताएं व उच्चताएं रहने पर भी समता या मैत्री भाव मौजूद है, जो पृथ्वी रोगों को दूर करने वाली अनेक उत्तम गुण युक्त औषधियों एवं वनस्पतियों को धारण करती है, वह मातृभूमि हमारे लिए कीर्ति व यश की वृद्धि का साधन बने। हमारे राष्ट्र के नेताओं और नागरिकों में राष्ट्रीय मुद्दों एवं नीतियों पर ऐक्य भाव यानि आम सहमति हो ताकि राष्ट्र शक्तिशाली एवं समृद्धिशाली हो सके।

The nation in which there is equality and friendship among the contemplative human beings despite the high and lows, the land which holds many medicines and plants with excellent properties that cure diseases, that motherland is the source of fame and glory for us. There should be unity i.e. consensus on national issues and policies among the leaders and citizens of our nation so that the nation can become powerful and prosperous.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *