You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा : पांच की मौत, इंटरनेट बंद, नूंह में लगा कर्फ्यू

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- हरियाणा में मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की खबर है. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर भी पथराव किया गया। गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र विज के मुताबिक नूंह में हो रहे बवाल के बीच दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गई है. वहीं, 7 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

आगजनी की घटनाएं व बाजार बंद
हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने क्षेत्र में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया, कई गाड़ियों में व दुकानों में आग लगा दी गई, इसके बाद स्थानीय बाजारों को भी बंद कर दिया गया।

धारा 144 लागू  , इंटरनेट सेवा बंद

 
हरियाणा में हिंसक झड़प के बाद प्रशासन अलर्ट है। उपद्रव को देखते हुए शाम को जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। शाम चार बजे के बाद दो अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
 

हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इसके साथ ही स्थिति पर काबू पाने के लिए नूंह जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 15 टीम

नूंह में हुई हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।

नूंह जिले में लगाया गया कर्फ्यू- हरियाणा के गृह मंत्री

नूंह की घटना को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

 

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम घटना की न्यायिक जांच हो – आफताब अहमद

नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा, ” जिले में हुई हिंसक घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे मेरा मानना है की एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने प्रसारित किया जिसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटना हुई। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *