100% LikesVS
0% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क (नेशनल थॉटस): सफेद दाग के रोगी रहे बुलबुल मेहता आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है , दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में रहने वाले बुलबुल मेहता प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी है जो खुद कुछ वर्ष पूर्व सफेद दाग की बीमारी से पीड़ित थे l बीमारी के कारण वह कई बार अपनों के बीच उपहास का पात्र बनते, दोस्त मजाक उड़ाते, इन्हें खुद अपने सफेद दाग के कारण जीवन नीरस व बोझिल लगने लगा था ।
एक पुलिस जवान ने बचाई जान :
एक दिन ऐसा भी आया कि मेहता जी आत्महत्या के लिए चल पड़े, लेकिन कुदरत का करिश्मा ही था कि उसी समय उन्हें दिल्ली पुलिस के एक जवान ने रोक लिया ,और उन्हें समझाया कि आत्महत्या करना गलत है। उनके सफेद दाग का इलाज संभव है इसके बाद पुलिस जवान ने सफेद सफेद दाग का इलाज करने वाले किसी व्यक्ति से मिलवाया जहां से बुलबुल मेहता का नया जीवन आरंभ और आशीर्वाद मिला कि अब वह सफेद दाग से पीड़ित रोगियों की सेवा खुद करें मेहता ने इस सेवा को सहर्ष स्वीकारा और संकल्प लिया कि वह इस बीमारी से पीड़ित लोगों की सेवा करेंगे ताकि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले lआज 17 वर्षों से बुलबुल मेहता की यह सेवा अनवरत जारी है , बुलबुल मेहता ने बताया कि आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सफेद दाग का इलाज संभव है।
सफ़ेद दाग से छुटकारा पाने के लिए कुछ परहेज़ है जरूरी :
हमारे डॉक्टर इस बात को मानने को तैयार नहीं, लेकिन एक विश्वास व आस्था के बलबूते मैं सफेद दाग से पीड़ित रोगियों को प्रसाद रूपी दवा देता हूं जिससे सफेद दाग की बीमारी से छुटकारा मिलता है लेकिन समय लगता है इसके लिए धैर्य और विश्वास बनाए रखना जरूरी है रोगी जब तक दवाई लेता है तब तक उसे खाने-पीने के कुछ परहेज करने को बताता हूं जैसे दूध से बनी चीजें पनीर, दही, दूध तली हुई चीजें अधिक मसालेदार चीजें तब तक ना खाए जब तक आप के सफेद दाग ठीक ना हो।
मेहता ने बताया कि आरंभिक दौर में तो उनके पास 5 से 7 लोग आते थे लेकिन वर्तमान में इन लोगों की संख्या 300 से 500 तक बढ़ चुकी है पता- बुलबुल मेहता जी फ्लैट नंबर 63ए आउटर रिंग रोड, विकास पुरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली 110018 पेस्ट्री पैलेस के पास फ्लाईओवर पिलर नंबर 10 के सामने फोन 9810875995,9268674573 मेहता जी सप्ताह में दो बार शनिवार और मंगलवार के दिन दवाई देते हैं दवा लेने वाले रोगी सुबह 5 बजे से आना शुरू हो जाते हैं और दोपहर 2 बजे तक यहां से दवाई लेते हैं l
आजीवन करूंगा लोगों की फ्री सेवा :बुलबुल मेहता
यह दवा बिल्कुल नि:शुल्क दी जाती है इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए दानी सज्जनों के सहयोग से चाय नाश्ते का प्रबंध भी किया जाता है ताकि दूर दराज से आने वाले लोग भूखे ना रहे बुलबुल मेहता ने बताया कि अब उनका जीवन रोगियों को समर्पित है वह आजीवन रोगियों की सेवा में लगे रहना चाहते हैं अपना जीवन सफेद दाग से पीड़ित रोगियों के लिए समर्पित कर चुके है l
कोरोना काल के दौर में भी मानव सेवा को समर्पित बुलबुल मेहता ने सफेद दाग से पीड़ित रोगियों को दवा देना बंद नहीं किया जबकि खुद भी कोरोनावायरस के शिकार हो चुके थे एक समय ऐसा भी आया कि जब बुलबुल मेहता को अपना अंतिम समय निकट लगने लगा लेकिन भगवान भोले शंकर के भगत बुलबुल मेहता ने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर उन्हें जीवनदान मिला इसे देखकर बुलबुल मेहता कहते हैं कि यह जीवनदान मुझे अपने रोगियों प्यार व आशीर्वाद से मिला है मैं आजीवन अपने रोगियों व शुभचिंतकों का ऋणी हूं और जब तक मेरा जीवन है जब तक मैं सफेद दाग से पीड़ित रोगियों को समर्पित रहूंगा l