11 से 13 मई तक जबरदस्त लू चलने का अनुमान
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : मई के महीने में ऐसा लग रहा है जैसे गर्मी आग उबल रही हो | गर्मी से परेशान लोगों के लिए हमारे पास राहत की खबर है | मौसम विभाग ने कहा है कि 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं है। हालांकि, 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी |
14 मई से आएगी तापमान में गिरावट
राहत की बात यह है कि 14 मई से तापमान में लगातार गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। तापमान में गिरावट की यह स्थिति 24 मई तक रहेगी। हालांकि, उसके बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन केरल में मानसून के दस्तक देते ही पूरे मध्य भारत में प्री-मानसून एक्टिविटी और बारिश शुरू हो जाएगी।
13 मई की शाम से कम होता जाएगा तापमान
इस साल गर्मी से राहत की वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो 13 मई की शाम से असर दिखाना शुरू करेगा। 11 मई से 13 मई तक बेशक पांच राज्यों में लू चलने की आशंका है, लेकिन अप्रैल जैसी भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी। मई का तीसरा हफ्ता पहले दो हफ्तों की तुलना में कम गर्म रहेगा, क्योंकि 18 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा।