Weather Report : राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना, IMD ने जारी किया कई राज्यों के अलर्ट !
Share This Post
राजधानी दिल्ली में दिखा प्री-मानसून का असर
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में प्री-मानसून का असर देखने को मिल रहा है | राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि तथा UP, MP और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में भारी बारिश से फ्लाइट रुकीं, तेज हवाओं से पेड़ भी गिरे
कई राज्यों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान से राहत रहेगी। वहीं, बुधवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं, इस दौरान फिर से तापमान बढ़ने की आशंका है। दिल्ली में सोमवार सुबह हुई भारी बाारिश के कारण कई फ्लाइट डिले करनी पड़ी। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार तड़के ही मौसम ने करवट बदली।
MP: बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। रीवा और उमरिया में 2-2 mm बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मलजखंड, जबलपुर, ग्वालियर, सतना और खजुराहो में कहीं-कहीं बारिश हुई। इसे प्री-मानसून एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा है।