50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से झुलसाने वाली गर्मी के बाद आज बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अचानक तेज बारिश होने से गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।
फरीदाबाद के कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था। अब बारिश होने से तापमान 35 डिग्री पहुंच गया है और मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, दिल्ली और नोएडा में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
5 दिन तक बदला रहेगा मौसम का रुख
इससे पहले कल यानी मंगलवार को दिनभर खिली तेज धूप के कारण सात जगह पर लू भी चली, पर देर शाम धूल भरी हवा चलने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बुधवार से चार-पांच दिन तक मौसम का रुख बदला रहेगा।3 दिन के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 28 डिग्री रह सकता है।
इससे पहले कल यानी मंगलवार को दिनभर खिली तेज धूप के कारण सात जगह पर लू भी चली, पर देर शाम धूल भरी हवा चलने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बुधवार से चार-पांच दिन तक मौसम का रुख बदला रहेगा।3 दिन के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 28 डिग्री रह सकता है।