मोहिनी एकादशी पर रखी गई संगोष्ठी – shreedevalaysangh
नई दिल्ली – सात्विक वृत्ति को बढ़ाने एवं राक्षसी शक्तियों की समाप्ति के लिए श्री देवालय संघ के द्वारा मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर दिल्ली के शालीमार बाग गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा के लिए “शक्तिशाली कैसे बने” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया |

श्री देवालय संघ के सचिव श्री नितिन बात्री जी ने संघ के संस्थापक व चेयरमैन श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी का परिचय देते हुए बताया की 6 वर्ष की आयु में गीता का अध्ययन पूर्ण करते हुए 11 वर्ष की उम्र तक 1000 पुस्तकों का अध्ययन किया है और अभी तक 20,000 से ज्यादा पुस्तकें पढ़ चुके है | श्री बात्री ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी में आये मुख्य वक्ता श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी को आमंत्रित किया l
श्री देवालय संघ के संस्थापक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ने कहा – shreedevalaysangh
आज के दौर में जातीयता के नाम पर बंटे हुए लोगों को आपस में जात-पात मिटा कर आपसी भाईचारा बढ़ाने व समाज को शक्तिशाली बनाने की दिशा में चलाये जा रहे कार्यक्रम पर चर्चा हुई | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री देवालय संघ के संस्थापक व चेयरमैन श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा आए हुए सभी लोगों को शक्तिशाली कैसे बने का सूत्र बताया गया |

- संगोष्ठी में आई हुई मातृशक्ति को कैसे सुदृढ़ और शक्तिशाली बनाया जाए इस विषय पर उदाहरण स्वरूप फूलबासन यादव जी का उपमा देते हुए बताया कि फूलबासन यादव के द्वारा समाज के प्रति किए गए सराहनीय कार्य विश्व की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है |
- संगोष्ठी में आई हुई मातृ शक्तियों को इस उदहारण से सीख लेकर अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए संगठित होकर शक्तिशाली बनने का आह्वान किया |
दीपक जैन द्वारा सभी लोगों को संस्था के उद्देश्य से परिचित करवाया गया – shreedevalaysangh
संघ के प्रचारक श्री दीपक जैन जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से संगोष्ठी में आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन किया | समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं एकल परिवार की संस्कृति को खत्म करने के लिए संयुक्त परिवार की संस्कृति को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की हम जब संगठित होंगे , तभी राक्षसी वृत्ति को खत्म कर पाएंगे और संस्कार व संस्कृति की रक्षा कर सकेंगे |
नितिन बात्री जी ने किया संगोष्ठी में आए सभी लोगों का धन्यवाद – shreedevalaysangh
संगोष्ठी में समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे | प्रधान रामपाल सैनी, उप प्रधान रामकुमार सैनी, कोषाध्यक्ष ईश्वर सैनी जी एवं अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे | संगोष्ठी के दौरान उपस्थित रहे सभी लोगों का श्री देवालय संघ की ओर से सचिव नितिन बात्री ने आभार प्रकट किया और संघ के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया कि सभी इस अभियान से जुड़ कर संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आयें l