न्यूज डेस्क : पश्चिम बंगाल में चक्रवात का असर साफ देखा जा सकता है | राज्य से सटी बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात अब मध्य में पहुँच चुका है | मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय के निदेशक जीके दास ने बताया कि चक्रवात की वजह से बना निम्नदाब बंगाल के मध्य गंगीय क्षेत्रों में पहुंच चुका है |
बंगाल के इन इलाकों में हो रही है मूसलाधार बारिश
इसकी वजह से कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा बीरभूम जिले में मूसलाधार बारिश सुबह से हो रही है | हालांकि कोलकाता में बारिश की शुरुआत तो मंगलवार रात से ही हो गई थी |
कोलकाता में बारिश ने तोड़े सभी रिकार्ड
राजधानी कोलकाता में सुबह 5:00 बजे तक 72 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है | इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है | न्यूनतम तापमान गिरकर 24.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान भी गिरकर 29.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है |