50% LikesVS
50% Dislikes
सास अपने तीनों दामादो का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गई
एक दामाद ने उसे बचा लिया
सास ने उसे मारुति कार दी
अगले दिन फिर सास ने नदी में छलांग लगाई.
दूसरे दामाद ने उसे बचा लिया
उसे सास ने बाइक दी
तीसरे दिन , सास ने फिर डुबकी लगाई
तीसरे दामाद ने सोचा , अब तो साइकिल ही रह गई है
छोड़ो क्या बचाना
सास डूबकर मर गई
पर चौथे दिन दामाद को B M W मिली।
पूछो कैसे ?
ससुर ने दी
एक औरत ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है,
जिसके बाल सफेद हो और डाई कर के जवान बनने की कोशिश करता हो …?
चार कदम चलने पर, जिसकी सांस फूल जाती हो….
दप्तर से घर आकर शराब पीना शुरू कर देता हो और खाना खाते ही कुत्ते की तरह सो जाता हो…! जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो..?
पड़ोसन नहीं, हरगिज नहीं। भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी..!
औरत – तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो…!!!