50% LikesVS
50% Dislikes
1. पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में
कर के अपनी मजी के काम करवाना।
पति- चल झूठी, उसे तो शादी
कहते हैं।
2. पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस
कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी
आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मै आपकी चोट
पे Iodex लगा दूंगी।
पति- पर मुझे चोट कहां लगी है।
पत्नी- अभी हम घर भी कहां
पहुंचे हैं.?