•अध्यापक चिंपू से – तुम बताओ, नीम हकीम खतरा-ए-जान का क्या अर्थ होता है?
चिंपू – ये हकीम तू नीम के पेड़ पर मत चढ़ना, तेरी जान को खतरा है |
•रामू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर – किसके साथ?
रामू – जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो.
बैंक मैनेजर (गार्ड से) – धक्के मारकर बाहर निकालो इसको.