- ट्रैफिक पुलिस ने पप्पू को तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया।
ट्रैफिक पुलिस – तुम इतने छोटे बच्चे होकर गाड़ी चला रहे हो? वो भी इतनी तेज स्पीड पर
पप्पू – जी हां, मैं बहुत तेज गाड़ी चला रहा हूं, लेकिन मैं तो आपका टेस्ट ले रहा था ये देखने के लिए कि काम करते वक्त तुम्हारा ध्यान रहता है या नहीं।
- पप्पू स्कूल में गधा लेकर पहुंचा
अध्यापिका – ये गधा क्यों लेकर आए हो?
पप्पू – मैडम, आप ही कहती हैं कि आपने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है…, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाएगा।