टीचर राजू से – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
राजू – जेबरा
टीचर – वो कैसे?
राजू – वो ब्लैक एंड व्हाइट है न……
•हवलदार – सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था…
जेलर – यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?
हवलदार : सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है………