•संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली
उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था
बंता – बेटा पप्पू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है
पप्पू – पर मैं नहीं खाता
बंता – क्यों तेरा खाने का मन नहीं करता क्या
पप्पू – मन करता है लेकिन बापू गिन के रखते है
तो मैं रसगुल्ला चूस के वापस रख देता है |
•पप्पू सुबह सुबह अपने कुत्ते को घुमा रहा था
पप्पू – शाबाश मेरे शेर दौड़ तेज
पुलिसवाला – ओए लौंडे इधर आ
पुलिसवाला – ये अपने भाई को कहाँ लेके जा रहा है ?
पप्पू – पुलिस में भर्ती कराने
पुलिसवाला बेहोश