•देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रतिदिन चार लाख से ऊपर ही पहुंच रही है……….
लेकिन इसका इलाज बताने वालों की संख्या प्रतिदिन एक करोड़ से ज़्यादा हो गई है।
•दो बहनें थीं
एक कलेक्टर और दूसरी टीचर
एक दिन दोनों में बहस शुरू हुई
कलेक्टर – मेरे पास गाड़ी है, बंगला है,AC दफ्तर है,पैसा है और शोहरत है तुम्हारे पास क्या है?
टीचर अंगड़ाई लेकर उबासी लेते हुए बोली –
मेरे पास लगातार 40 दिन की छुट्टी है बहन,
सुबह छाछ, रबड़ी पीकर ,कूलर चलाकर सोऊंगी
शाम 4 बजे तक किसी कलेक्टर की हिम्मत नहीं कि मुझे जगा दे..!