•दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर– अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
•बाबा: बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है।
घर के अंदर से आवाज आई: तेरी बहन बैंक गई है, आज तेरा जीजा भी भूखा है।