- डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
राजू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) – क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो…!
- एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर – कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा … साबुनदानी में साबुन…
दूसर मच्छर – तो इसमें कौन सी बड़ी बात है !! पहला मच्छर – लेकिन ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।