•टीचर चिंटू से – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है…?
चिंटू– जेबरा
टीचर– वो कैसे?
चिंटू– वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना।
•भिखारी– बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए। मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू– पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी– मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।