- राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
राजू- सोमवार को।
टीचर- यह कैसे याद रह गया?
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है.
- पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है
जहां आप रेलवे स्टेशन जाकर पूछ सकते हैं कि,
भाई 9 बजे वाली ट्रेन कितने बजे आएगी |