नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- कोरोना के कारण पिछले तीन साल से डूसू के चुनाव नहीं हो रहे थे, लेकिन इस साल इसकी हलचल देखने को मिल रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन (डूसू) का चुनाव काफी अहम माना जाता है, क्योंकि एक तो इससे विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का निराकरण हो पाता है तो वहीं ये छात्र नेता आगे चलकर देश की राजनीति में अपनी ताकत दिखाते हैं। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र कर सकता है तिथि का ऐलान।
छात्रों में बढ़ी उत्सूक्ता
डूसू चुनावों की हलचल के बाद छात्रों में भी एक उत्सुकता है कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से वह लोकतांत्रिक उत्सव में भागीदार होंगे और योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हो सकती है डूसू चुनावों की तिथि की घोषणा
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों की होती है भागीदारी
डूसू चुनावों में वैसे तो सभी राजनीतिक दलों की छात्र इकाईयां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारती हैं लेकिन मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच ही देखने को मिलता है।