1. बहू को मोबाइल चलाते देखकर सास बोली
सास (बेटे से)- तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं…
बेटा- क्या हुआ मां
सास- दिनभर तेरी बीवी मोबाइल चलाती रहती है।
सास की बात सुनकर
बहू (चिढ़ते हुए)- तभी तो मुझे ना अच्छा ससुराल मिला ना पति।
बहू की बात सुनकर सास और बेटे दोनों के ही होश उड़ गए।
2. टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।