You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Gathering of farmers in Delhi and traffic may be disrupted due to these reasons

Delhi में किसानों का जमावड़ा और इन कारणों से बाधित हो सकता है ट्रैफिक

Share This Post

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को भीषण जाम लगने की संभावना है। 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन होना है। इसके अलावा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी आयोजन किया जाना है।

बता दें कि किसान महापंचायत को लेकर पांच हजार किसान रामलीला मैदान में जुट सकते है। इस प्रदर्शन के लिए किसानों को ट्रैक्टर साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। गाड़ी चालकों के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। एहतियात के तौर पर दिल्ली की तीनों सेनाओं सिंह, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। यह सख्त चेकिंग हो सकती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी कार्यक्रम किया जाना है जिसमें 60000 से अधिक लोगों की शामिल होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हैं वह जगह के लिए जारी की है जहां अधिक ट्रैफिक समस्या हो सकती है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक की समस्या हो सकती है।

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी की मानें तो जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसिफ अली रोड और उनके आसपास के प्रमुख इलाकों और जंक्शनों पर जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में बाराखंबा रोड और टॉलस्टॉय मार्ग जैसे सड़कों पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *