नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्रगति मैदान के नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन। सितंबर में इस परिसर में ही जी-20 नेताओं की बैठक होनी है।
शीघ्र ही दुनिया की टोप – थ्री अर्थव्यवस्थाओं शामिल होगा भारत
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण कहाकि वो देश के नारिकों को विश्वास दिलाते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वो अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान,देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराएंगे। प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ परिसर में श्रमजीवियों का भी अभिनंदन भी किया।
अत्याधुनिक सुविधाएं से परिपूर्ण है ITPO कॉम्प्लेक्स
प्रगति मैदान में नव विकसित आईईसीसी कॉम्प्लेक्स में कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल, एम्फीथिएटर आदि सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।