You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

'Bharat Mandapam' ready for G20 meeting, spread over 123 acres, bigger than Sydney's Opera House

G20 बैठक के लिए तैयार हुआ ‘भारत मंडपम’ 123 एकड़ में फैला सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्रगति मैदान के नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन। सितंबर में इस परिसर में ही जी-20 नेताओं की बैठक होनी है।

 

शीघ्र ही दुनिया की टोप – थ्री अर्थव्यवस्थाओं शामिल होगा भारत

 

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण कहाकि वो देश के नारिकों को विश्वास दिलाते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वो अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान,देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराएंगे। प्रधानमंत्री ने आईटीपीओ परिसर में श्रमजीवियों का भी अभिनंदन भी किया।

 

अत्याधुनिक सुविधाएं से परिपूर्ण है ITPO कॉम्प्लेक्स 

 

प्रगति मैदान में नव विकसित आईईसीसी कॉम्प्लेक्स में कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल, एम्फीथिएटर आदि सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

 

2,700 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना होगी पूरी

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। 123 एकड़ में फैला यह केंद्र सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *