You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Mother and son buried under falling balcony of old building in Punjabi Bagh

पंजाबी बाग में पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से दबे माँ-बेटे की मौत

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-  पंजाबी बाग के अरिहंत नगर में महाराजा बैंक्विट हॉल के पास एक पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा गिरा। जिसके नीचे एक महिला और उसका बच्चा दब गए। इमारत का यह हिस्सा एक छज्जा है, जिस वक्त छज्जा गिरा उस वक्त महिला और उसका बेटा वहां लेटे हुए थे।  


  30 साल की माँ ममता और तीन साल का बेटा मलबे में दबे

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग ने देखा कि जनता मलबे में दबी महिला और उनके बच्चे को निकालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन भारी मलबा पड़ा होने की वजह से वह कामयाब नहीं हो पा रहे थे। फिर फायर विभाग ने उन्हें निकाला। दोनों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान 30 साल की मां ममता और उसके तीन साल के बेटे के रूप में हुई।
इमारत काफी पुरानी होने के कारण गिरा छज्जा
पुलिस के अनुसार करीब 500 गज जमीन पर बनी यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी। इसके मालिकाना हक पर भी कुछ विवाद है। पता लगाया जा रहा है कि असल में यह इमारत किसकी है, फिर उसके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *