आज कल की भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को हंसने की जरूरत है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और हमारे आसपास खुशहाली रहती है। हंसने से मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले, तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!