You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

कजरी तीज की पूजा के लिए सजाएं थाली, इन चीजों की होगी जरूरत

Share This Post

Kajri Teej 2023: कजरी तीज का पर्व 2 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं कजरी तीज का व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। कजरी तीज का निर्जला व्रत रखा जाता है। साथ ही कुंवारी लड़कियां भी मनपसंद वर की प्राप्ति की इच्छा से उपवास करती हैं। यह पर्व माता पार्वती और भगवान शिव जी को समर्पित है।

सुबह स्नान करके व्रत का संकल्प किया जाता है और विधि पूर्वक पूजा की जाती है। अगर आपने भी कजरी तीज का व्रत रखा है और घर पर पूजा कर रही हैं तो कुछ जरूरी पूजा सामग्री जरूर होनी चाहिए। इस लेख में आपको कजरी तीज की पूजा सामग्री की लिस्ट दी जा रही है, जिससे पूजा की थाली सजा सकते हैं।

 
कजरी तीज पूजा सामग्री

  • मां पार्वती और भगवान शिव की मिट्टी की प्रतिमा
  • भगवान को स्थापित करने के लिए एक चौकी
  • चौकी पर बिछाने के लिए पीला वस्त्र
  • केले के पत्ते
  • कलश
  • कच्चा सूत
  • जटा नारियल
  • सुपारी
  • अक्षत या चावल
  • दूर्वा घास
  • अबीर-गुलाल
  • श्रीफल
  • चंदन
  • घी
  • रुई बत्ती
  • दीपक या आरती
  • कपूर
  • गाय का दूध
  • गंगाजल
  • दही
  • मिश्री
  • शहद
  • पंचामृत
मां पार्वती और भोले नाथ के लिए वस्त्र
  • जनेऊ
  • भगवान शिव को अर्पित करने के लिए बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते
  • मां पार्वती के लिए सोलह श्रृंगार का सामान जैसे, सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, माहौर, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र
  • भोग जैसे पांच फल, मिठाई आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *