नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक के चलते आठ सितंबर से वाया रोहतक से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। जिससे इन तीन दिनों में काफी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पैसेंजर ट्रेन से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें की रद्द
- ट्रेन नंबर 14737 भिवानी तिलक ब्रिज एक्सप्रेस व वापस को आने वाली ट्रेन नंबर 14738
- ट्रेन नंबर 14323 रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 14732 किसान एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 4089 नई दिल्ली से हिसार व 4090 हिसार से दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन
- ट्रेन नंबर 4453 नई दिल्ली से जींद व 4454 जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाली स्पेशल मेमू
- ट्रेन नंबर 4987 दिल्ली से जींद व 4988 जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन
- ट्रेन नंबर 4432 जाखल दिल्ली
- ट्रेन नंबर 4424 जींद- दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर तक रद्द रहेगी।