नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- भजनपुरा में भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बी ब्लॉक शक्ति केंद्र की समिति 13, 14 व 15 पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया।
अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गुमनाम शहीदों की स्मृति में कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर बनाये जाने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से कलश में माटी एकत्रित की व अमृत वाटिका के विषय में लोगों को जानकारी दी।भुवनेश सिंघल ने कहा कि देश के गुमनाम शहीदों के लिए अमृत वाटिका बनाने का लक्ष्य लेकर और हर घर से मिट्टी एकत्रित करके आम जनमानस की भावनाओं को जोड़ने का एक बड़ा कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान में अपने घर की मिट्टी अर्पण करके अपने शहीदों के प्रति लोगों की भावनाएं जुड़ रही हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राज सिंह रज्जु, समिति अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेन्द्र मोरल, जिला मंत्री महिला मोर्चा पूजा कौशिक, समिति अध्यक्ष किशोरी लाल, बृजपाल, विदित कौशिक, राजेश पाल व वैभव आदि विशेष रूप से रहे।