नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )- भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर-4 का मुकाबला रोमांचक रहा। जहां भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी है। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई।
कौन से बचे हुए हैं मुकाबले
फाइनल में भारत के साथ मुकाबले के लिए कौन सी टीम जाएगी इसका फैसला श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद होगा। दरअसल, श्रीलंका को हराकर भारत राउंड-4 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। श्रीलंका हालांकि हार के बावजूद दूसरे नंबर पर बना हुआ है। 14 सितंबर को पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ होनी है। इन दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला एक तरह से सेमीफाइनल हो गया है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में से जो टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी उसको फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसके अलावा 15 सितंबर को बांग्लादेश का एकमात्र मुकाबला अब सिर्फ भारत के साथ है जो कि खेला जाना है। इसके बाद 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होना है।