नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )- स्वच्छ भारत अभियान ने देश की तस्वीर बदल दी है। ऐसे में घर, मोहल्ला पार्क से निकल कर अब बाजारों को भी स्वच्छ रखने का संकल्प रखा गया है। इसलिए देश के कई शहरों में स्वच्छ सुंदर बाज़ार- स्वच्छ भारत की पुख्ता मिसाल’ अभियान चलाया जा रहा है।
बाजारों की स्वच्छता पर विशेष जोर
इस अभियान के अंतर्गत ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रामपुर नैकिन, खंडवा, खुरई, उज्जैन, रतलाम, धनपुरी, शहडोल, जावद समेत अन्य क्षेत्र में कई जगह बाजारों में हरे-नीले रंग के डस्टबिन लगवाए गए, ‘खुले में कचरा न फेंकने और दूसरों को भी ऐसा न करने देने’ के संदेश दिए गए।
सिंगल यूज प्लास्टिक न यूज करने की दिलाई गई शपथ
हमेशा दो डस्टबिन का उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, साथ ही स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इंदौर के बाजारों में एक मुहिम ‘मेरी दुकान, सबसे स्वच्छ दुकान’ अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही बाजारों में हर दुकान के आगे डस्टबिन भी रखे दिखाई दिए और सभी लोगों से कपड़े के थैले लाने की गुजारिश करते दिखे। साथ ही विक्रेताओं और उपभोक्ताओं से कचरा न फैलाने और उसे उपलब्ध हरे और नीले कूड़ेदान में डालने के लिए अपील की।