नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात विधानसभा के डिजिटल हाउस का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन यानी NEVA के शुभारंभ के बाद विधायकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ‘वन नेशन वन एप्लीकेशन’ सदन के कामकाज में गति और पारदर्शिता लाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी जनप्रतिनिधियों को उनके स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकों के सामने आने वाले स्थानीय मुद्दों को बेहतर ढंग से उठाने में मदद करेगी। इसे गुजरात का उत्कृष्ट कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि यह असेंबली डिजिटल हाउस में तब्दील हो जाएगी।
‘वन नेशन वन एप्लीकेशन’ के सपने को साकार करने वाला गुजरात पहला राज्य
गुजरात विधानसभा का सत्र अब पारंपरिक कागजी कार्यवाही से दूर हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन वन एप्लीकेशन’ के सपने को साकार करने वाला गुजरात पहला राज्य बन जाएगा। आज से पहली बार गुजरात की ई-विधानसभा की सौगात मिली है। विपक्ष राज्य की जनता के अहम मुद्दों को विधानसभा में रखेगा।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि प्रत्येक विधायक को डिजिटल उपयोग के लिए दो टैबलेट दिए गए हैं। बाद में, राष्ट्रपति आज गांधीनगर में राजभवन से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान का वर्चुअली शुभारंभ करेंगी।