You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

सदर बाजार में बारिश से बुरा हाल, दुकानों में घुसा पानी, सड़के जलमग्न, कारोबार ठप

Share This Post

सदर बाजार में बारिश से बुरा हाल, दुकानों में घुसा पानी, सड़के जलमग्न, कारोबार ठप

जलभराव रोकने में नाकाम साबित हुई एमसीडी व दिल्ली सरकार : परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- मानसून की पहली बारिश ने खोल दी दिल्ली सरकार के दावों की पोल, जलभराव रोकने में हवा-हवाई साबित हुए एमसीडी के वायदे। शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश के कारण एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार का बुरा हाल हो गया है। यहां शनिवार को कारोबार पूरी तरह ठप रहा। जिससे व्यापारियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया एक तरफ तो सड़कों पर जलभराव के कारण व्यापारी परेशान थे दूसरी ओर बारिश का पानी दुकानों के अंदर तक घुस गया। जिससे व्यापारियों को लाखों के का माल नुकसान होने का डर है, जबकि दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम ने पूरे आश्वासन दिए थे की जलभराव नहीं होने देंगे। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मगर जमीनी हालात ये है कि आज हुई बारिश ने इन के सब दावों की पोल खोल दी है।
परमजीत सिंह पम्मा ने बताया फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेन्द्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार सहित अन्य सदस्यों ने दिल्ली जल बोर्ड व नगर निगम के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थी।
जिससे उन्हें बरसातों में होने वाली सदर बाजार की जलभराव की समस्या से अवगत कराया मगर अधिकारियों ने खानापूर्ति करके दिखावा क्या इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिससे हालात वैसे  बने हुए हैं और कुछ घंटों की बारिश में सदर बाजार का बुरा हाल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *