नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मेरे भाजपा मेरे खिलाफ पूरी तरह से झूठा प्रचार कर रही है। हमारी आवाज दबाना चाहती है।
इस दौरान राघव चड्ढा काफी आक्रामक दिखे उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राघव चड्ढा ने कहा कि एक झूठ को एक हजार बार बोलो, तो वो झूठ सच्चाई नहीं बनता। बस बीजेपी मेरे पीछे पड़ गई है, इन्होंने ठान लिया है मेरे खिलाफ दुष्प्रचार और प्रोपेगेंडा करेंगे।
भाजपा का पर्दाफाश करने के लिए मुझे मीडिया के सामने आना पड़ा
पत्रकार वार्ता में राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे भाजपा का पर्दाफाश करने के लिए आज मीडिया के सामने आना पड़ा है। एक किताब दिखाते हुए कहा कि ये रुल बुक है जिससे हिसाब से राज्यसभा चलती है। उन्होंने कहा कि रुल बुक कहती है कि किसी भी समिति के गठन के लिए कोई भी सांसद नाम प्रस्तावित कर सकता है। और जिस मेंबर का नाम प्रस्तावित किया गया है। उस मेंबर के किसी साइन की कोई जरूरत नहीं होती, लेकिन उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है। लेकिन मैं इनसे डरने वाला नहीं हूँ।
मोदी सरकार की नई परंपरा, जो सरकार के खिलाफ बोले, उसकी सदस्यता खत्म करो
राघव चड्ढा की साथ पत्रकारों के बीच आए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने एक नई परंपरा शुरू की है कि, जो भी सरकार के खिलाफ बोले, उसकी सदस्यता खत्म करो, उसे बाहर करो, एफआईआर करो, ये सीधे-सीधे तानाशाही घोषित कर दो, क्यों लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे हो।
उन्होंने कहा भाजपा के गृहमंत्री ने कितना बड़ा झूठ बोला, सदन में गृह मंत्री कह रहे है कि फर्जी वाड़ा हो गया, सिग्नेचर गलत हो गया, सिग्नेचर कहां से आया किसने करवाया, देश के दूसरे नंबर के मंत्री होने पर सदन की कार्रवाई के बारे में इतना सामान्य ज्ञान तो होना चाहिए, सिलेक्ट कमेटी में किसी भी सदस्य के द्वारा, किसी भी सदस्य का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है, उसके किसी सिग्नेचर की जरूरत नहीं है।