You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

BJP workers demonstrated at the residence of MLA Shoaib Iqbal, demanding action against the MLA

विधायक शोएब इकबाल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, विधायक पर कार्रवाई की मांग

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मटिया महल विधानसभा से विधायक शोएब इकबाल व सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार व विधायक शोएब इकबाल के आवास पर उनके  खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आरोप लगाया कि मटिया महल क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जारहा है, जिसे भाजपा कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाढ़ के दौरान दिल्ली में जब जल संयंत्र ठप हुए और दिल्ली वालों को पानी की भारी कटौती का सामना करना पड़ा उस वक्त राहत टैंकर भेजने में धार्मिक पक्षपात किया गया। इस मुद्दे को लेकर आज दरियागंज स्थित विधायक आवास पर रोष प्रदर्शन किया गया है।
 
विधायक के इशारे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर वरीयता से भेजे गए पानी के टैंकर 

 पानी कटौती के दौरान दिल्ली जल बोर्ड द्वारा स्थानीय विधायकों के इशारे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर वरीयता पर राहत टैंकर भेजे जाने की अनेक शिकायतें देखने को मिलीं । लेकिन दिल्ली वाले उस समय चौंक गए जब आम आदमी पार्टी की दिल्ली गेट से पार्षद श्रीमती किरण देवी के पति एवं पूर्व पार्षद राकेश कुमार ने एक विडिओ जारी कर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विधायक शोएब इकबाल के दबाव में जल बोर्ड मुस्लिम बहुल गलियों को तो पानी के टैंकर भेज रहा है पर हिन्दू बहुल सीताराम बाजार, लाल दरवाजा, कूंचा पाती राम, मिंटो रोड़ आदि में लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व विधान सभा में विपक्षी नेता  रामवीर सिंह बिधूड़ी ने क्या कहा 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व पार्षद राकेश कुमार के वीडियो को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा की और कितना नीचा गिरेगी उनकी सरकार। विधायक शोएब इकबाल पर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद लोगों ने केजरीवाल सरकार की चौतरफा निंदा की।  
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है की विधायक शोएब इकबाल गत तीन दशक से धार्मिक उन्माद की राजनीति करते आये हैं। बिधूड़ी ने कहा की जब नदियाँ अपना पानी देते हुए हिंदू मुस्लिम का भेद नहीं करती तब केजरीवाल सरकार एवं उसके विधायक द्वारा संकट काल में पानी टैंकर भेजने में धार्मिक भेदभाव करना निंदनीय है। 

प्रदर्शनकारी लोगों में प्रमुख रूप से शामिल हुए 

विधायक शुऐब इकबाल के आवास पर प्रदर्शन किया जिसमें दिल्ली भाजपा नेता सरदार कुलदीप सिंह,  रविन्द्र गुप्ता, अशोक गोयल, लता सोढ़ी, अजय भारद्वाज, प्रवीण जैन, अमित गुप्ता, राजा खारी, सतीश गुप्ता, कमल कुमार, खुशीपाल तोमर, विकास गुप्ता, प्रेमचंद सैनी, सुनील शर्मा, दीप्ती इंदौरा, इरफान मलिक, सोनिया श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *