बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में खूब चल रही गालियां
सलमान खान ने जब कंटेस्टेंट शो में जा रहे थे, तभी उन्हें डिसेंट रहने की ताकीद की थी. लेकिन घर के अंदर आते ही इसकी धज्जियां उड़ रही हैं. मजेदार यह है कि बिग बॉस ओटीटी पर आ रहा है, इसलिए इसमें सुनाई दे रही गालियों को बीप भी नहीं किया जा रहा है. अब जिया शंकर को ही लें उन्होंने बेबीका को गाली निकाली. एक बार नहीं तीन बार. दिलचस्प यह कि साइरस ने उन्हें समझाया भी लेकिन उसके बावजूद वह नहीं रुकीं. फिर बेबीका ने भी उन्हें चलते हुए गाली दे डाली. फुकरा इंसान ने बेबीका से द्विअर्थक बात की तो उन्हें खूब गुस्सा भी आ गया. इस तरह मेन बिग बॉस में जो चीजें नदारद रहती हैं, वह यहां खूब देखने को मिल रही है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में गायब है हिंदी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जो खास बात है, वो है अंग्रेजी का जमकर इस्तेमाल. कई बार को तो लगता है कि शो की प्राइमरी लैंग्वेज इंग्लिश है और सेकेंडरी लैंग्वेज हिंदी. जैद हदीद की भाषा की दिक्कत है, तो वह इंग्लिश बोलते हैं. अब उन्हें हर बात समझानी पड़ती है तो इंग्लिश बोलनी पड़ती है. फिर पूजा भट्ट, साइरस और पलक को अकसर अंग्रेजी में बातें करते सुना जा सकता है. फिर कई बार किसी को कोसने की बारी आती है तो भी इंग्लिश का भरपूर प्रयोग किया जाता है. इस तरह ओटीटी पर है तो बिग बॉस में इंग्लिश की मंजूरी नजर आ रही है. लेकिन कुल मिलाकर