नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली सरकार लोगों को डोरस्टेप डिलिवरी की योजना यानी घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ देने की योजना में इजाफा करने जारही है। सके लिए तमाम तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी कुछ ही दिनों में लगभग 58 नई सेवाओं की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसके बाद सरकार की डोरस्टेप डिलिवरी में शामिल सेवाओं की संख्या 100 से बढ़कर 158 हो जाएगी।
40 सेवाओं के साथ हुई थी डोरस्टेप डिलिवरी योजना की शुरूआत
लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाएं देने की शुरूआत दिल्ली सरकार ने 10 सितंबर 2018 को की। उस वक्त 40 सेवाओं के साथ डोरस्टेप डिलिवरी की योजना शुरू की थी। जिसका दिल्ली वालों ने खूब लाभ उठाया। मौजूदा वक्त में दिल्ली सरकार के 14 महत्वपूर्ण विभागों से 100 सेवाएं लोगों को घर बैठे मिल रही हैं।
डोर स्टेप डिलिवरी योजना के तहत अब मिलेंगी 158 सुविधाएं
इस योजना के अनुभव का लाभ लेते हुए दिल्ली सरकार आगामी दिनों में लोगों की सुविधाओं में और इजाफा करते हुए डोरस्टेप डिलिवरी योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत 58 नई सेवाओं को शामिल करने वाली है। इसमें परिवहन विभाग की 29, श्रम विभाग की 19, बिल्डिंग व निर्माण विभाग की 8 और राजस्व विभाग की 2 सेवाएं शामिल हैं।
58 नई सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कराने की योजना है। इसी के साथ डोरस्टेप डिलिवरी में शामिल सेवाओं की संख्या बढ़कर 158 हो जाएगी। लोग दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों से जुड़े 158 अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट या अन्य सेवाएं लोग घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप घर बैठे ले सकते हैं इन सरकारी सेवाओं का लाभ
नई सुविधाओं के सेवाके बाद मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, अनुग्रह राशि के भुगतान, श्रम विभाग के लाइसेंस के नवीनीकरण, वीकल फिटनेस सर्टिफिकेट, इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस में नाम बदलने, पैसेंजर वीकल की परमिट का रिन्यू कराने, परमिट धारक की मृत्यु होने पर परमिट ट्रांसफर कराने जैसी कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं के लिए लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।
बिना सरकारी दफतर जाएं कैसे उठाएं लाभ
इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके बुकिंग करा सकेंगे, जिसके बाद मोबाइल सहायक आवेदक के घर जाकर जरूरी दस्तावेज जमा करके उन्हें सिस्टम में अपलोड कर देंगे। इसके कुछ समय बाद संबंधित विभाग का कार्य हो जाएगा।