नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ के साथ ही डेंगू के मामले भी सामने आने लगे हैं। मौजूदा हालातों में डेंगू दोगुना रफ्तार से फैल रहा है। सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। अस्पताल में भी डेंगू के मरीज इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं। एम्स, सफदरजंग, एलएनजेपी जैसे अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज आने शुरू हो गए हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
इस साल डेंगू के कुल 163 मामलों की पुष्टि, जुलाई में ही आए डेंगू के 41 मामले
डेंगू की जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक दिल्ली में इस साल डेंगू के 163 मामले की पुष्टि हो चुकी है। जून में सिर्फ 40 मामले आए थे, लेकिन जुलाई के 15 दिनों में ही डेंगू के 41 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यही नहीं, बीते हफ्ते के सात दिनों में ही 27 मामले सामने आए हैं, यानी औसतन रोजाना 4 नए मरीज आ रहे हैं।
अब तक आ चुके हैं मलेरिया के 54 मामले
अब तक मलेरिया के भी अब तक 54 मामले आ चुके हैं। मलेरिया के मामलों में भी तेजी आई है। पिछले महीने जून में 10 मामले आए थे, लेकिन जुलाई में 16 मामले आ चुके हैं। चिकनगुनिया के सिर्फ 14 मामले की ही पुष्टि हुई है। जून में चिकनगुनिया के 6 मामले आए थे तो जुलाई में अभी तक चिकनगुनिया के 3 मामले ही आए हैं।