नई दिल्ली: दिल्ली में पहले बाढ़ ने दिल्ली के लोगों का जीना मुहाल किया और अब इन दिनों तेजी से आई फ्लू यानी आँखों में संक्रमण की बीमारी फैल रही हैं। दिल्ली में बीते दिनों आई बाढ़ के कारण बाढ़ से पीड़ित लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
तेजी से फैल रहा है आँखों में संक्रमण
सर्दी-जुकाम, बुखार तो आम बात है। लेकिन वहीं दूसरी और वो लोग जो बाढ़ के कारण राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं उन्हें आजकल आँखों की तकलीफ हो रही हैं, इनमें संक्रमण की तेजी से फैल रहा है। जानकारों का कहना है कि कुछ मामलों में इसका असर भी लंबे समय तक हो रहा है। दिल्ली के लगभग सभी अस्पतालों में आंखों की बीमारी के मरीजों में इजाफा हो रहा है। मौजूदा वक्त में यह वृद्धि 10 से 20 प्रतिशत देखी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि वायरस की वजह से फैलने वाले इस संक्रमण में कुछ लोगों की आंखों में बैक्टीरियल अटैक भी हो जाता है, ऐसे में बिना एंटीबायोटिक्स के बीमारी खत्म नहीं होती।
एम्स में रोजाना आ रहे हैं सैंकड़ों नए मरीज
एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जे एस तितियाल के अनुसार इमरजेंसी में रोजाना 25 से 30 मामले आ रहे हैं और ओपीडी को मिलाकर लगभग 100 मरीज हो जा रहे हैं। आमतौर पर एक से दो हफ्ते में यह अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन, कई बार साथ में बैक्टीरियल इन्फेक्शन जुड़ जाता है और यह ज्यादा सीवियर हो जाता है। उन्होंने कहा कि किस तरह का संक्रमण है, इसका पता लगा रहे हैं, जिसमें वायरस का स्ट्रेन का पता चल जाएगा और संक्रमित इंसान में वायरस के साथ बैक्टीरिया है भी या नहीं, इसका भी खुलासा हो जाएगा। इससे इलाज आसान हो जाएगा। अगर बैक्टीरिया भी है तो एंटीबायोटिक्स दिया जा सकता है।
दिल्ली में गंभीर रूप ले सकता है आँखों का संक्रमण
सेंटर फॉर साइट के चीफ डॉ. महिपाल सचदेव ने कहा कि पिछले कुछ दिनो में संक्रमण दो से तीन गुणा बढ़ गया है। दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में यह फैल रहा है। हैदराबाद, भोपाल, इंदौर, सभी जगह हो रहा है। अभी तो स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन जिस तेजी से यह फैल रहा है यह एपिडेमिक का रूप ले सकता है।