नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : प्रभु श्रीराम की नगरी ‘अयोध्या’ अब जल्द ही देश के कई बड़े शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ जाएगी। दरअसल, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामों में इतनी तेजी लाई गई है कि राम मंदिर निर्माण से भी पहले यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और इसी की बदौलत अयोध्या में हवाई उड़ानें भी शुरू होंगी।
पूरा होने वाला है पहले चरण का काम
एक ओर जहां, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, तो वहीं अयोध्या में एयरपोर्ट का कार्य भी किया जा रहा है। बता दें, एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आगे की तैयारियों में पहले से ही जुट गई है और निर्माण कार्यों के साथ उड़ान के लिए लाइसेंसिंग का मानक पूरा करने में लग गई है।
श्रीराम मंदिर से जुड़े सभी कार्य 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश
गौरतलब हो, श्रीराम मंदिर से जुड़े सभी कार्यों को अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करने के लिए संबंधित कम्पनियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अयोध्या के लिए दिल्ली और मुंबई से हवाई यात्रा वर्ष-2023 में ही शुरू हो जाएगी। यह जानकारी ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ द्वारा दी गई है।
उड़ानें इसी साल अक्टूबर में शुरू होने की संभावना
इसी के मद्देजर सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई गई है। उड़ानें इसी साल अक्टूबर में शुरू हो सकती हैं। पहली उड़ान एटीआर-72 जहाज से शुरू होने की संभावना है। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी-2024 में होना तय है।
इस संबंध में एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वी. एस. कुशवाहा ने बताया कि नवम्बर महीने तक घरेलू फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट में रनवे और पावर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है।