नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में आई बाढ़ से अभी ठीक से संभल भी नहीं पाए हैं कि मौसम वैज्ञानिकों ने आज फिर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन तक हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में सामान्य और 22 जुलाई से तेज वर्षा की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में भी अगले दो दिन तक हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। सेना, नौसेना और हरियाणा सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम बुधवार को भी आइटीओ बैराज के बन्द गेट खोलने की कोशिश में जुटी रही। अब तक दो गेट खुले हैं। तीन गेट खोलने की कोशिश जारी है।
बाढ़ के बाद बीमारियों पर नियंत्रण के लिए प्रयास तेज
बाढ़ के समय होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाके में दवाओं के छिड़काव व फागिंग का काम बड़े स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य बुधवार से शुरू हो चुका है जो अगले सात दिन तक चलेगा। इसे बड़े स्तर पर चलाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने इस कार्य की दैनिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और स्वयं को सौंपने के निर्देश भी दिए हैं।
आईएसबीटी से बस सेवा शुरू
बाढ़ के दौरान कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) परिसर में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण यहां से दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों की सेवाएं रोक दी गई थी। लेकिन अब यहां से पानी को निकाल दिया गया है, और यहां से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाएं पहले की भांति बहाल हो गई हैं। अब हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप्र, राजस्थान व जम्मू-कश्मीर के लिए जाने वाले यात्री आईएसबीटी से बस सेवा का आनंद ले सकते हैं।