नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- अशोक विहार फेज-1 ए-ब्लॉक स्थित गुरु अंगद पब्लिक स्कूल प्रांगण में ओरिएंटेशन डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शब्द गायन से हुई। इस अवसर पर प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा कई प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वास्थ्य,संस्कार, हेल्दी फूड तथा शिक्षा के महत्व पर संदेश देने का सार्थक प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों व अभिभावकों ने शिरकत की।
बिना किसी भेदभाव के बेहतर शिक्षा देने के लिए सदैव प्रयासरत हैं हम
इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल मनजीत कौर ने स्कूल की गतिविधियों व पाठ्यक्रम संबधी जानकारी देते हुए स्कूल में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के बेहतर मैनेजमेंट और किये गए सराहनीय कार्यों के लिए महासचिव सतपाल सिंह आनंद को प्रशस्ति-पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महासचिव सतपाल सिंह आनंद ने सम्मान देने के लिए विद्यालय समिति का आभार जताते हुए कहा कि मैं अपना फर्ज निभाता हूं, मेरे जीवन का उद्देश्य सेवा कार्यों में लगे रहना है। स्कूल में आने वाले छात्रों को बेहतरों बिना किसी भेदभाव को बेहतर शिक्षा देने के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। मंगा ने कहा कि हमारे बच्चे ही देश का भविष्य है,आने वाले समय में इन्हीं में से कोई डॉक्टर, कोई आईपीएस तो कोई श्रेष्ठ इंजीनियर बनकर देश का मान बढ़ाेगा।
माता इंदर कौर के नाम पर छात्रों के लिए एक विशेष कैश रिवॉर्ड शुरू
इसके साथ ही उन्होंने बता कि हमारे सहयोगी परमजीत सिंह छाबड़ा ने अपनी माता इंदर कौर के नाम पर छात्रों के लिए एक विशेष रिवॉर्ड की घोषणा की गई जो इस वर्ष से शुरू किया गया जिसके तहत स्कूल के 5 श्रेष्ठ बच्चों का चयन करके उन्हें कैश रिवॉर्ड और एक-एक ट्रॉफी भी प्रदान की गी। सरदार परमजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह रिवॉर्ड अब प्रत्येक वर्ष दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पधारे अतिथि ——
एचएम शीतल सेठ, स्कूल के अध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी, कार्यवाहक अध्यक्ष अमरजीत सिंह जग्गी, महासचिव सतपाल सिंह मंगा, मनिंदर सिंह पुंज, अतिरिक्त अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह भसीन, हरमीत सिंह चंडोक, नवनीत सिंह चंडोक के अलावा अशोक विहार के SHO और बॉलीवुड एक्टर मॉडल एंकर प्रिया छाबड़ा भी मुख्य रूप से उपस्थित रही।