You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

"Ganesh Chaturthi 2023: Mysterious pastimes of Lord Ganesha in these animated films, include in watchlist"

“Ganesh Chaturthi 2023: इन एनिमेटेड फिल्मों में भगवान गणेश की रहस्यमय लीलाएं, वॉचलिस्ट में शामिल करें”

Share This Post

नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )- देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है। गणेश चतुर्थी पर भक्त बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और विधि-विधा के साथ पूजा करते हैं। फिल्मी दुनिया के लोग भी इस खास दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
भारतीय फिल्मों में अक्सर गणेश चतुर्थी को दिखाया गया है। यही नहीं भगवान श्री गणेश पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
 
हमारा दोस्त गणेशा
यह एक एनिमेटेड फिल्म थी जो बच्चों के साथ बड़ों को भी काफी पसंद आई थी। फिल्म में बाल गणेश के रोमांचक किस्सों को दिखाया गया था। फिल्म का प्रसारण कार्टून नेटवर्क पर किया गया था। बाद में फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसे यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया था।
 
बाल गणेश
यह फिल्म भगवान गणेश के बचपन पर आधारित थी। फिल्म को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। इस फिल्म में उनके बचपन कहानी को रोचक अंदाज में पेश किया गया था। लोगों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी। इसे साल 2007 में रिलीज किया गया था।
 
माय फ्रेंड गणेशा
यह फिल्म बच्चों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को छोटे बच्चों के साथ बड़े लोगों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म में एक बच्चे की कहानी दिखाई गई थी जिसकी मदद भगवान गणेश हमेशा करते हैं। इस फिल्म का अब तक तीन पार्ट रिलीज किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *