नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : देश भर में हर वर्ष 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष यह रविवार को पड़ने के कारण ‘सद्भावना शपथ’ आज सभी सरकारी कार्यालयों में आयोजित की गई।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) सचिव श्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने आज सुबह 11 बजे अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सम्मेलन कक्ष में ‘सद्भावना शपथ’ ली।
यह दिवस सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने, हिंसा त्यागने तथा लोगों के बीच सद्भावना बनाए रखने के लिए मनाया जाता है।