नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : अशोक विहार स्थित गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में हरियाली दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रबंधन समिति, शिक्षक, प्रिंसिपल प्रिंसिपल मनजीत कौर और बच्चों द्वारा स्कूल के मैदान में पेड़ लगाए गए और इस अवसर पर शिक्षक और प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें अध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी, महासचिव सतपाल सिंह मंगा, अमरजीत सिंह जग्गी, गुरप्रीत सिंह भसीन, इंद्रजीत सिंह चंडोक वी अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस अवसर पर सतपाल सिंह मंगा ने कहा जिस प्रकार दिल्ली में प्रदूषण फैल रहा है सीनियर सिटीजन, महिलाओं व बच्चों का जीना दुर्बल हो रहा हमें चाहिए चाहे बच्चों का जन्मदिन हो या मैरिज एनिवर्सरी या कोई भी अपना खुशी का दिन है। उसमें एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें जिससे आने वाले समय में हमें स्वस्थ वायु मिल सके।
मनजीत सिंह सेठी, महासचिव सतपाल सिंह मंगा, अमरजीत सिंह जग्गी ने कहा करुणा काल में हमने देखा लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे इसी कारण आज हमें चाहिए आने वाले समय में हम इस ओर ध्यान देते हुए लगाएं और बच्चों को इस कार्य में जोड़ें।