You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Gujarat Resident Commissioner Kuldeep Singh Thakur announced the appointment of Nayeem Tirmizi as the national chairman.

गुजरात के रेजिडेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह ठाकुर ने की नईम तिर्मिज़ी को राष्ट्रीय चेयरमैन बनाने की घोषणा

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)-  दिल्ली  में आयोजित ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम की बोर्ड मीटिंग में गुजरात के नईम तिर्मिज़ी को बोर्ड टीम द्वारा राष्ट्रीय चेयरमैन पद पर नियुक्ति दी गई। संस्था के संरक्षक रेजिडेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह ठाकुर और काउंसलर मोनिका पंथ द्वारा नईम तिर्मिज़ी को शपथ दिलाई और नियुक्ति पत्र सौपा।

देश के अन्य राज्यों से आये पदाधिकारियों को भी  दिलाई गई शपथ

  वैश्विक उत्कृष्टता मंच नई दिल्ली की गवर्निंग बोर्ड कमिटी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स मिशन के तहत राष्ट्रीय चेयरमैन चयन किया गाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की श्री नईम तिरमिज़ी जी एक जाना पहचाना नाम है जो परिचय का मोहताज नहीं है संस्था की बोर्ड कमिटी की संचालक प्रगति और नयन प्रकाश गांधी ने बताया की देश के कई राज्यों से आये कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई।
 
शपथ लेने वाले महानुभावों नाम इस प्रकार हैं 
 
 जिसमें ग्लोबल चेयरमैन गौरव गुप्ता, अंकिता आजाद ,विवेकानंद मिश्रा ,वैशाली जी, डॉ अशोक कुमार पांडेय , राकेश अग्रवाल , डॉ शेख अब्दुल रहमान ,जोनी जी, डॉ जयवल जी, डॉ मोहम्मद रफी , जूही अरोरा, आशीष जी, सीए फेनील शाह, मनी भास्कर, रवि आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *