नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- आप सब ने इंश्योरेंश के बारे में जरूर सुना होगा। आप सभी जानते हैं कि कोई भी दुर्घटना कभी भी बताकर नहीं आती है। ऐसे में आपको खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह इंश्योरेंस काफी काम आता है।
बाजार में कितने प्रकार के इंश्योरेंश
क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में कितने प्रकार के इंश्योरेंश बाजार में उपलब्ध हैं- जैसे मेडिकल इंश्योरेंश, बाहन इंश्योरेंश, दुकान-फैक्ट्री के लिए इंश्योरेंश ट्रैवल इंश्योरेंस आदि तमाम तरह के इंश्योरेंश हैं। ये सब अपने-अपने स्थान पर महत्वपूर्ण हैं। इन सबको लोगों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इंश्योरेंस में बीमाधारक को प्राकृतिक आपदाओं का कवरेज भी मिलता है।
ट्रैवलिंग इंश्योरेंस की –
किसी भी बीमाधारक को अगर यात्रा के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी वह सभी नुकसान को भरती है। जो एक बीमाधारी यात्री को यात्रा के दौरान होता है। जो लोग दूरदराज की यात्रा करते हैं, उनके लिए यह इंश्योरेंस काफी लाभ देता है। बीमाधारक को 24/7 का ट्रैवल असिसटेंस की सुविधा मिलती है। हेल्पलाइन नंबर पर सुविधाएं मिलती हैं जिससे हेल्पलाइन की सुविधा से बीमाधारक यात्रा के दौरान लाभ उठा सकते हैं।
मेडिकल इंश्योरेंस –
इस प्रकार के इंश्योरेंस में कंपनी बीमाधारियों को बामारी संबंधी मेडिकल एक्सपेंस को कवर करती है। आइए, जानते हैं कि इस इंश्योरेंस में बीमाधारक को कौन-सी सुविधा मिलती है।
एमरजेंसी मेडिकल कवरेज –
अगर यात्रा के दौरान कोई भी दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में बीमाधारक घायल हो जाता है या बीमार पड़ जाता है तो उसके चिकित्सा से जुड़े सारी खर्चों को इंश्योरेंस कवर करती है। यह उस समय के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है जब हम दूरदराज की यात्रा करते हैं। कोई प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी यह बीमा काफी कारगर साबित होता है।
फैक्टरी व दुकान इंश्योरेंश-
इस प्रकार का इंश्योरेंश में किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि फैक्टरी व दुकान के लिए होता है। जब कभी किसी फैक्टरी व दुकान में कोई चोरी हो जाए या आग लग जाए तो इस तरह के इंश्योरेंश से कारोबारी को लाभ मिलता है।
वाहन इंश्योरेंश –
यह इंश्योरेंश भी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं होता बल्कि वाहन के लिए होता है। जब किसी कारण इंश्योरेंश वाली गाड़ी में चोरी हो जाए या दुर्घटना हो जाए तो वाहन की क्षति पूर्ति के लिए नियमानुसार लाभ मिलता है।
इंश्योरेंश करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको कोई इंश्योरेंस लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि है कि कंपनी आपको कौन-स सुविधा दे रही है। सभी इंश्योरेंस कंपनी के अपने नियम व शर्तें होती हैं।