You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Jain Shwetambar Terapanth Trust organizes free health checkup camp at Paschim Vihar

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट ने पश्चिम विहार में लगाया निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैंप

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट पश्चिम विहार द्वारा जैन ट्रस्ट भवन  मिलनसार अपार्टमेंट  में  निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप काआयोजन किया गया। 


स्मृति चिन्ह देकर संस्था ने बढ़ाया डॉक्टरों का उत्साह
 
णमोकार मंत्र से शुरू किए गए इस कैंप में क्षेत्र के 250 से अधिक लोगों ने शिरकत की और स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस मौके पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने सभी मेडिकल टीम के सदस्यों और डॉक्टर को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैंप में आए लोगों की वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच की गई।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल चंदोला और  उनकी टीम ने की रोगियों की जांच
इस मौके पर वरिष्ठ कार्डियोथोरेसिक सर्जन और हृदय और फेफड़ों के प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. राहुल चंदोला जो पीएसआरआई के इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग्स डिजीज एंड रिसर्च सेंटर में साकेत नई दिल्ली में कार्यरत हैं, उनकी टीम द्वारा कैंप में निःशुल्क सुविधाएं दी गई।  इस मौके पर हृदय और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों को खान-पान के साथ-साथ रूटीन चेकअप की भी सलाह दी गई। यहां मुख्यतः वजन कम करना, हाइट बढ़ाना, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड , रैंडम शुगर, पैरों की नसों को चेक करना, ईसीजी,हार्ट से रिलेटेड ब्लड चेकअप लिपिड प्रोफ़ाइल, एलएफटी, केएफटी आदि के जांच की सुविधाएं भी दी गई।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट पश्चिम विहार संस्था के अध्यक्ष व कैंप आयोजक डॉ. कमल जैन सेठिया ने बताया कि कोरोना के बाद हर व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहता है, युवा व सम्पन्न लोग तो हॉस्पीटल जाकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं  लेकिन कुछ जरूरतमंद व उम्रदराज बीमार होते हुए भी समय पर हॉस्पिटल नहीं जा सकते। इस प्रकार के जांच शिविरों के माध्यम से ऐसे लोगों को राहत मिलती है। हम कोशिश करेंगे कि आगे भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से हम समाज सेवा के कार्य करें और जनता को स्वास्थ्य लाभ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *